युवाओं की भागीदारी से समाज में ऊर्जा व मानवता का संचार : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एकत्र हुए 83 यूनिट रक्त। चिंतन फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास
चिंतन फाउंडेशन द्वारा जोगीवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 83 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो समाज की सेवा भावना और जागरूकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, ‘रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा कार्य है।
एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी समाज में नई ऊर्जा और मानवीय मूल्यों का संचार करती है।’
उन्होंने चिंतन फाउंडेशन की टीम को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजहित में ऐसे प्रयासों में सदैव आगे आएं।
शिविर की सफलता में चिंतन फाउंडेशन के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।