टीएचडीसी और बालमर लॉरी एंड कंपनी के बीच एसएसबीटी के शुभारंभ हेतु समझौता

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, जोकि देश की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है, ने परिचालन पारदर्शिता और कर्मचारी कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करते हुए बालमर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता स्टैंडर्ड सेल्फ बुकिंग टूल (SSBT) के शुभारंभ के लिए किया गया है।
इस अवसर पर आरके विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल ने इस समझौते के लिए हार्दिक बधाई दी और बताया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड लगातार विद्युत क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
हाल ही में भारत की पहली वैरिएबल स्पीड पम्प्ड स्टोरेज परियोजना (1000 मेगावाट की टिहरी पम्प्ड स्टोरेज प्लांट) की दो इकाइयों का सफलतापूर्वक संचालन इसी का प्रमाण है। यह उपलब्धियां टीएचडीसीआईएल के समर्पित और प्रतिबद्ध कार्यबल की कड़ी मेहनत का प्रतिफल हैं।
आरके विश्नोई ने यह भी कहा कि टीएचडीसीआईएल केवल विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कर्मचारी केंद्रित पहलों में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।
मानव संसाधन विभाग ने पारदर्शिता, सुविधा और कर्मचारियों की आसान पहुंच को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई अभिनव योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें स्टैंडर्ड सेल्फ बुकिंग टूल एक प्रमुख उदाहरण है।
यह पहल संगठन में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो तकनीक का उपयोग कर व्यवस्था को सरल बनाएगा और कर्मचारियों के अनुभव को बेहतर करेगा।
टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) शलिंदर सिंह ने इस महत्वपूर्ण मानव संसाधन पहल के लिए पूरे टीएचडीसी परिवार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टीएचडीसी ने विद्युत क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनके पीछे कर्मचारियों की अटूट निष्ठा और टीम भावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीएचडीसी का दृष्टिकोण सदैव ‘कर्मचारी केंद्रित’ रहा है और एसएसबीटी जैसी पहल इस सोच को दर्शाती है।
उन्होंने बताया कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के आधिकारिक और निजी हवाई यात्राओं की बुकिंग को सरल और सुगम बनाएगा, साथ ही यह प्रक्रिया लागत-कुशल, लचीली और सहज रूप से सुलभ होगी।
एसएसबीटी प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताएं:
- रीयल-टाइम में सर्वश्रेष्ठ किराए की उपलब्धता
- शून्य सेवा और सुविधा शुल्क
- कॉर्पोरेट किराए के लाभ
- एयरलाइन की नीति के अनुसार सीट चयन और मुफ्त भोजन
- 24×7 यात्रा सहायता सेवा
इस समझौते पर शलिंदर सिंह, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसीआईएल की उपस्थिति में नीरज वर्मा, कार्यकारी निदेशक (एनसीआर) ने टीएचडीसी की ओर से और अशोक गुप्ता, मुख्य परिचालन अधिकारी ने बालमर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड की ओर से हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर आशुतोष के. आनंद, उप महाप्रबंधक (कार्मिक अनुभाग), टीएचडीसीआईएल, अशोक गुप्ता, सीओओ, बालमर लॉरी, रूही सिंह, प्रमुख – MICE, देवेंद्र तिवारी, प्रमुख – ऑपरेशंस व केएएम सहित दोनों संगठनों के कई अधिकारी उपस्थित थे।
यह सुविधा सेवारत एवं सेवानिवृत्त दोनों प्रकार के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिससे यह एक समावेशी और जनकल्याणकारी सुधार बन जाता है।
इस पहल के माध्यम से टीएचडीसीआईएल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वह नवाचार, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कर्मचारी कल्याण की दिशा में निरंतर अग्रसर है।