‘अपना घर’ बना आश्रय, स्नेह और संबल का प्रतीक : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

‘अपना घर’ बना आश्रय, स्नेह और संबल का प्रतीक : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में समर्पित सेवाभावियों का हुआ अभिनंदन

समाज की उपेक्षित और जरूरतमंद बालिकाओं एवं बच्चों के जीवन में आशा की किरण बनकर उभरी संस्था ‘अपना घर’ बाल एवं महिला उत्थान समिति, बद्रीपुर, का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह प्रेरणादायी और आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संस्था के सेवाभाव को सराहते हुए कहा, ‘अपना घर’ पिछले दो दशकों से सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि उन असहाय और उपेक्षित बच्चों के लिए एक ऐसा ठिकाना है जहां उन्हें आश्रय, स्नेह और संबल प्राप्त होता है। यह संस्था एक जीवंत उदाहरण है कि यदि नीयत नेक हो तो समाज में बहुत कुछ बदला जा सकता है।

कार्यक्रम में विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान एवं पूर्व महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भी संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘अपना घर’ न केवल शारीरिक संरक्षण प्रदान कर रहा है, बल्कि बच्चों के भविष्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शिक्षा, संस्कार और कौशल प्रशिक्षण जैसे आयामों पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

सम्मान और सेवा का संगम

समारोह के दौरान संस्था से लंबे समय से जुड़े समर्पित सेवाभावियों, दानदाताओं और सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया।

‘यहां बच्चों की मुस्कान, उनकी आंखों में भविष्य के प्रति आशा और उनके मन की दुआएं ही इस संस्था की असली संपत्ति हैं। यह कार्य केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज निर्माण की एक पुनीत साधना है।’ — त्रिवेन्द्र सिंह रावत

उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को ऐसे प्रयासों में भागीदारी निभानी चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

भविष्य का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि ‘अपना घर’ को और अधिक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विस्तृत स्वरूप में आगे बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस प्रयास में निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की।

संस्था परिचय:

‘अपना घर’ बाल एवं महिला उत्थान समिति, देहरादून में ऐसी बालिकाओं और बच्चों के लिए कार्य करती है जो निराश्रित, अनाथ या संकटग्रस्त परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। संस्था उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा, चिकित्सा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है।

Yogi Varta

Yogi Varta

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *