हरिद्वार अर्ध कुंभ को लेकर डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, तैयारियों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में साल 2027 में अर्ध कुंभ का आयोजन होना है, जिसकी तैयारियों में सरकार, शासन, प्रशासन और पुलिस अभी से जुट गई है। डीजीपी ने पुलिस की सभी यूनिटों को समय से निरीक्षण कर अपने-अपने डिटेल कार्य योजनाएं तैयार करने को कहा।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में साल 2027 में अर्ध कुंभ का आयोजन होना है, जिसकी तैयारियों में सरकार, शासन, प्रशासन और पुलिस अभी से जुट गई है। अर्ध कुंभ की तैयारियों को लेकर मंगलवार 25 मार्च को डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अर्ध कुंभ की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी हरिद्वार को निर्देश दिया गए कि आगामी कुंभ मेला-2027 के लिए अभी से एक कोर टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके लिए टीम के संभावित सदस्यों की सूची तैयार कर समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि निर्धारित अवधि में कोर टीम का गठन कर उन्हें जनपद हरिद्वार में तैनात किया जा सके। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग करने के निर्देश दिए गए है।
डीजीपी ने पुलिस की सभी यूनिटों को समय से निरीक्षण कर अपने-अपने डिटेल कार्य योजनाएं तैयार करने को कहा। यातायात शाखा को पूरी तरह से यातायात प्लान, संचार विभाग को कम्युनिकेशन प्लान, फायर सर्विस को अग्नि सुरक्षा प्लान, प्रशिक्षण विभाग को कुंभ से संबंधित प्रशिक्षण योजना, कार्मिक विभाग को जनशक्ति प्रबंधन प्लान और मॉर्डनाइजेशन विभाग को निर्माण कार्य की योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही एसडीआरएफ, बम डिस्पोजल टीम और जल पुलिस को भी अपनी तैयारियों का आंकलन कर विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि कुंभ मेला 2027 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल बनाया जा सके। कुंभ मेले के लिए अन्य प्लानों के साथ रेलवे का भी सुगम और सरल प्लान समय से तैयार कर करने के निर्देश दिए।
कुंभ मेला 2027 एक भव्य आयोजन है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करने के लिए सुरक्षा योजना तैयार करते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने व ड्रोन और आधुनिक निगरानी उपकरणों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए।