उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने जारी की नई तिथियां, नामांकन 2 जुलाई से, परिणाम 31 जुलाई को घोषित होंगे

उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा पंचायत चुनावों पर लगी रोक हटाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नई चुनाव तिथियां घोषित कर दी हैं।
मंत्री महाराज ने बताया कि उत्तराखंड के 12 जनपदों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी। मतदान दो चरणों में—24 और 28 जुलाई 2025 को—आयोजित होगा, तथा चुनाव परिणाम 31 जुलाई 2025 को घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले से ही पंचायत चुनावों की पूरी तैयारी कर रखी थी। हालाँकि, पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम के बाद कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें 9 और 11 जून 2025 को जारी नवीन आरक्षण नियमावली और परिपत्र को चुनौती दी गई थी।
मंत्री महाराज ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा पूर्व में लागू आरक्षण रोस्टर को शून्य मानते हुए एक नया रोस्टर तैयार किया गया था, जिसे इसी चुनाव से लागू किया गया है। आरक्षण व्यवस्था को लेकर उत्पन्न विवाद का अब समाधान हो चुका है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा हाईकोर्ट को यह गलत जानकारी दी गई कि राज्य सरकार ने आरक्षण रोटेशन प्रणाली के लिए आवश्यक गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया, जबकि वास्तव में यह नोटिफिकेशन 14 जून 2025 को जारी कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि “कम्युनिकेशन गैप” के चलते यह जानकारी समय पर अदालत तक नहीं पहुँच पाई।
मंत्री ने कहा कि अब जब न्यायालय ने रोक हटाकर मार्ग प्रशस्त कर दिया है, तो चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराई जाएगी।