योगी सरकार में निष्पक्ष भर्तियों से अभ्यर्थियों में जगा नया विश्वास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग कर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्यशैली की एक मिसाल बनी है। चयनित अभ्यर्थियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब प्रदेश में योग्यता को प्राथमिकता मिल रही है और मेहनत का उचित फल मिलने का विश्वास मजबूत हुआ है।
मेहनत अब ज़ाया नहीं जाती
शाहजहांपुर की संध्या सिंह, जिन्हें सहायक परिचालक के पद पर नियुक्त किया गया है, ने कहा, “इस पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं। आज मुझे यह सफलता इसलिए मिली क्योंकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की सिफारिश या पक्षपात की गुंजाइश नहीं थी।”
लखनऊ के डालीगंज निवासी ब्रजेश कुमार वाल्मीकि ने कहा, “यह भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष रही है। मुख्यमंत्री योगी जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में केवल योग्यता और मेहनत ही चयन का आधार हैं।”
कृष्णानगर, लखनऊ की वैशाली गुप्ता ने कहा, “अब मेहनत ज़ाया नहीं जाती। योगी सरकार में हर मेहनती अभ्यर्थी को अवसर मिल रहा है।”
मुजफ्फरनगर की कंचन सैनी, जिन्हें इससे पहले महिला कांस्टेबल के रूप में भी नियुक्ति मिली थी, ने कहा, “मेरे लिए यह डबल उपलब्धि है। मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि योगी सरकार में महिलाओं को भी बराबरी का अवसर मिल रहा है।”
सहारनपुर की कुं. अंजुम परवीन ने कहा, “मुख्यमंत्री जी के हाथों नियुक्ति पत्र पाना मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उनकी सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण ही मेरा सपना साकार हुआ है।”
अलीगढ़ के भूपेंद्र सिंह, जो कार्यशाला कर्मचारी पद पर चयनित हुए हैं, ने कहा, “यह सफलता मेरी वर्षों की मेहनत और प्रदेश सरकार की ईमानदार भर्ती प्रक्रिया का नतीजा है। मुख्यमंत्री योगी जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”
यह नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पूरी की गई 60,244 आरक्षियों की पारदर्शी भर्ती की श्रृंखला की अगली कड़ी है। अब सहायक परिचालकों और कर्मशाला कर्मचारियों की नियुक्ति ने उत्तर प्रदेश में “भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, पारदर्शिता” का एक नया मानक स्थापित कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को सक्षम, योग्य और समर्थ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह नियुक्तियां न केवल रोजगार सृजन की दिशा में एक सशक्त कदम हैं, बल्कि युवाओं में विश्वास और उम्मीद का संचार भी करती हैं।