सुव्यवस्था का मॉडल बना गाजियाबाद शहर – सीएम योगी

सुव्यवस्था का मॉडल बना गाजियाबाद शहर – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस गाजियाबाद के नाम पर कभी अपराध और गैंगवार पर फिल्में बनती थीं, आज वही गाजियाबाद विकास, स्वच्छता और सुव्यवस्था का प्रतीक बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने बीते आठ वर्षों में जो प्रगति की है, उसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज गाजियाबाद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी यह सोचना भी कठिन था कि गाजियाबाद जैसे शहर को 12-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, देश की पहली रैपिड रेल, मेट्रो और एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, लेकिन आज यह सच्चाई बन चुकी है। गाजियाबाद प्रदेश की पहली और दुनिया की 50 स्वच्छतम शहरों में गिना जा रहा है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभारंभ किट प्रदान की और सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने बताया कि दर्शन कर लौटने वाले सभी यात्रियों को यूपी सरकार की ओर से ₹1 लाख की सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से 200 से अधिक यात्री यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।

‘ग्रेटर गाजियाबाद’ के रूप में विकसित करने की योजना

सीएम योगी ने कहा कि गाजियाबाद अब ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ के रूप में नई यात्रा की ओर अग्रसर है। खोड़ा, लोनी और मुरादनगर को नगर निगम में शामिल करने पर विचार हो रहा है, ताकि विकास योजनाएं और व्यापक रूप ले सकें। उन्होंने इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स और पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की भी चर्चा की, जिससे प्रशासनिक कार्य कुशलता से संचालित हो सकें।

हरियाली, स्टेडियम और शहरी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर, सिटी फॉरेस्ट, मियावाकी वन, और हरियाली बढ़ाने के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई द्वारा आवंटित भूमि पर स्टेडियम निर्माण के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

भवनों का बेहतर उपयोग

सीएम योगी ने नागरिकों से मानसरोवर भवन, उत्तराखंड भवन, और पूर्वांचल भवन का उपयोग शुरू करने की अपील की। उन्होंने जीडीए और नगर निगम को इन भवनों के प्रभावी मॉडल प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।

हिंडन नदी और पौधरोपण पर विशेष ध्यान

सीएम ने कहा कि गाजियाबाद की पहचान रही हिंडन नदी के पुनरोद्धार के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभिनव प्रयासों के माध्यम से व्यापक पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण की बात कही।

सीईएल बना मिनी रत्न

मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद स्थित सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) की स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान अब घाटे से निकलकर भारत के मिनी रत्न उपक्रमों में स्थान बना चुका है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ ग्रीनफील्ड डेटा सेंटर का शिलान्यास भी किया।

Yogi Varta

Yogi Varta

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *