लोकपर्व हरेला पर पर्वतीय महापरिषद के सदस्यों की सीएम योगी से भेंट

लोकपर्व हरेला पर पर्वतीय महापरिषद के सदस्यों की सीएम योगी से भेंट

उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर आज पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के अध्यक्ष गणेश जोशी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्वतीय समुदाय को हरेला की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की लोकपरंपराएं पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति से जुड़ाव की भावना को सशक्त करती हैं।

उन्होंने पर्वतीय महापरिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की यह परंपरा पूरे देश को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रेरक माध्यम है।

पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री को परिषद की गतिविधियों से अवगत कराया और उत्तराखंडी समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में परिषद के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे। यह आयोजन उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को सम्मान देने और उत्तर प्रदेश में इसके प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Yogi Varta

Yogi Varta

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *