नवविवाहिता की हत्या, प्रेम विवाह से हुई थी शादी, पति फरार

हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता का शव उसके घर से बरामद हुआ।
महिला के पति के फरार होने और गला दबाकर हत्या की आशंका के बीच यह मामला गंभीर रूप से घरेलू हिंसा, रिश्तों में दरार और सिस्टम की लापरवाही को उजागर कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जनवरी 2025 में मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की रहने वाली जेबा खानम उर्फ मोना से प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद दोनों मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा की नबी कॉलोनी में रहने लगे थे। सब कुछ सामान्य दिखने के बावजूद, अंदर ही अंदर रिश्ता तनावों से भरा था।
बहन को जताया था खतरे का अंदेशा
मृतका की बहन तरन्नुम के अनुसार, घटना से दो दिन पहले जेबा ने उसे फोन कर बताया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है और उसे जान का खतरा है। इसके बाद जब बहन ने संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों के फोन बंद हो गए।
तरन्नुम जब सोमवार को बहन के घर पहुंची तो मकान का दरवाजा बंद था, और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई
मकान बंद होने के कारण पुलिस को पास के निर्माणाधीन मकान से अंदर प्रवेश करना पड़ा। अंदर का नजारा भयावह था। जेबा खानम का शव कमरे में पड़ा मिला। गले पर गहरे निशान थे, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
चेहरा बुरी तरह बिगड़ा हुआ था, जिससे हिंसा की पुष्टि होती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम मौके पर सबूत इकट्ठा कर रही है।
पति लापता, हत्या का शक गहराया
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पति समीर उर्फ राजा फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे घरेलू विवाद, शक, या पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है।
पड़ोसी इस मामले में ज़्यादा कुछ कहने से बचते दिखे, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।