रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी कर रहे गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी कर रहे गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी के मामले आते रहते हैं और यात्रीगण इनकी ​शिकायत पुलिस को करते हैं। रूद्रप्रयाग पुलिस को भी टिकटों की कालाबाजारी करने की जानकारी मिली तो पुलिस ने कार्रवाही करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली कालाबाजारी या ओवर रेटिंग से सम्बन्धित शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडेष ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इन निर्देशों के क्रम में जनपद में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली कालाबाजारी से सम्बन्धित प्रकरणों में नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

भोपाल निवासी हिमांशु राय अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ हेलीकॉप्टर टिकटों को लेकर धोखाधड़ी हुई है। हिमांशु राय अग्रवाल निवासी भोपाल (मध्य प्रदेश) ने थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम यात्रा का प्लान बनाया तथा उनके किसी परिचित के माध्यम से श्रीनगर गढ़वाल निवासी व्यक्तियों से सम्पर्क हुआ।

जिनके द्वारा उनको प्रति व्यक्ति टिकट का ₹25,000 बताकर कुल ₹50,000 हजार लिये गये। उन्हें दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें इनके फोटो लगे थे तथा टिकट दिलाते हुए इसी इसी टिकट और आधार कार्ड के विवरण से यात्रा करने के लिए बताया गया।

हिमांशु राय अग्रवाल के साथ हुई कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी तथ्यों के आधार पर 18.05.2025 को थाना गुप्तकाशी पर मुअसं 19/2025 धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी।

विवेचना के दौरान जनपद पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस इत्यादि के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रश्नगत अभियोग सहित हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी सम्बन्धी अन्य अभियोग में विवेचना जारी है।

अभियुक्तों का विवरण

1 वासुदेव कालरा पुत्र स्व प्रहलाद राम कालरा निवासी कंस मर्दानी मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2 अमित नौटियाल पुत्र हर्षवर्द्धन नौटियाल, निवासी नियर वेटनरी हास्पिटल, श्रीकोट गंगनाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

Yogi Varta

Yogi Varta

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *