टीएचडीसी द्वारा ऋषिकेश में ‘कचरे से खजाना’ विषय पर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन

टीएचडीसी द्वारा ऋषिकेश में ‘कचरे से खजाना’ विषय पर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन

भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 मई से 31 मई 2025 तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम जैसे – बैनर और पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाना, छात्रों के मध्य निबंध, नारा, चित्रकला प्रतियोगिता, व्यक्तिगत स्वच्छता, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल थैलियों का उपयोग, कचरा से खजाना और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

स्वच्छता न केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। इसी विचार को साझा करते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा कि स्वच्छता केवल शारीरिक स्वच्छता का विषय नहीं, यह राष्ट्र निर्माण की एक आधारशिला है। हमारी भावी पीढ़ी यदि इस सोच को अपनाए, तो हम एक स्वच्छ, सशक्त और सतत भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं।

इसी क्रम में, टीएचडीसी द्वारा 26.05.2025 को टीएचडीसी हाईस्कूल, ऋषिकेश में ‘कचरे से खजाना’ के तहत घरों में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं को तैयार किए जाने हेतु एक दिवसीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 10 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन-तीन के समूह में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं को तैयार कर प्रदर्शनी की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया गया।

निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु बधाई दी और कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी। जब हम खुद स्वच्छता को अपनाते हैं, तब हमारे आसपास भी सकारात्मक बदलाव आते हैं। देश को स्वच्छ बनाने में हम सबकी सामूहिक भागीदारी आवश्यक है।

शैलेंद्र सिंह ने आगे कहा कि हमारे हर छोटे-छोटे प्रयास—जैसे कचरा अलग करना, प्लास्टिक का कम उपयोग करना, अपने आस-पास सफाई रखना—मिलकर एक बड़े और सकारात्मक परिवर्तन का आधार बन सकते हैं। स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमें निरंतरता और सामूहिक सहभागिता से ही अपेक्षित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

प्रदर्शनी में चयनित विजेता समूहों के साथ-साथ 19.05.2025 को आयोजित चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में हर्ष कुमार, अपर महाप्रबन्धक (सा. एवं पर्या. विभाग), विपिन थपलियाल, उप महाप्रबन्धक, धर्म प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, सविता रमोला, विद्यालय अध्यापिका, डॉ मनोज रांगड़, वरिष्ठ प्रबन्धक सहित टीएचडीसी व टीएचडीसी हाईस्कूल, ऋषिकेश के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

इसके अतिरिक्त, स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत प्लास्टिक के प्रयोग को कम किए जाने हेतु लेबर कॉलोनी, ऋषिकेश में निवासरत परिवारों के घरों में डोर टू डोर अभियान के तहत जगरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया तथा घर-घर जाकर पॉलिथीन का प्रयोग ना किये जाने तथा कपडे का थैले का प्रयोग किये जाने हेतु अनुरोध किया गया।

Yogi Varta

Yogi Varta

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *